गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में नगर निकायों में संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी निकायों में वित्तीय वर्ष के सापेक्ष चल रहे कार्यों की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष के अनुरूप कार्य योजनाएं तैयार करने व उनको सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारी ने राज्य वित्त आयोग, 15 वें वित्त आयोग, अवस्थापना निधि, मुख्य नगर सर्जन योजना, बंध योजना, मुख्यमंत्री नगरोदय वैश्विक योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, अन्त्येष्टि स्थल योजना एवं पेयजल योजना आदि योजनाओं पर विस्तार से बात की। बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता, ज...