रांची, जुलाई 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोग की टीम ने खूंटी जिला का दौरा किया। इस दौरान आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव एवं नरेश वर्मा शामिल थे। इसके साथ ही नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण की पात्रता निर्धारण के लिए आयोग की टीम द्वारा परिसदन खूंटी में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए टीम खूंटी आयी है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी प्रावधानों के तहत योजनाओं का यथोयोचित लाभ प्राप्त हो, आयोग का यही लक्ष्य है। बैठक में टीम द्वारा ...