बरेली, मई 6 -- बरसात से पहले नगर निकायों के सभी नाले और नालियां में सिल्ट नजर नहीं आएगी। नालों की सफाई के साथ ही सिल्ट भी उठानी होगी। नालों की सफाई की मॉनीटरिंग के लिए टीमों को गठन किया गया है। नालों की सफाई में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी। नगर पालिका और नगर पंचायतों में संक्रामक रोगों की रोकथाम और जल भराव की समस्या पर खत्म करने की मुहिम चल रही है। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने सभी ईओ को बरसात से पहले नालों की सफाई के निर्देश दिए हैं। सफाई के दौरान नालों से निकलने वाली सिल्ट हाथों-हाथ ठेकेदारों को उठानी होगी। ताकि वह वापस नालों में न आ सके। सिल्ट को एक स्थान पर एकत्र किया जाएगा। एडीएम प्रशासन ने निगरानी के लिए टीमों को गठन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...