बिहारशरीफ, जून 12 -- नगर निकायों में जोड़े गए गांवों को जल्द उपलब्ध कराएं बेहतर सुविधाएं : मंत्री जिले के चारों नगर निकायों में 273 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास नगर विकास के कार्यों की समीक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आदेश फोटो 12 शेखपुरा 03 - कलेक्ट्रेट में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री जीवेश कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने शहरी क्षेत्र में शामिल किए गए गांवों में जल्द सभी तरह की नगरीय सुविधाएं उपलब्ध करने को कहा है। मंत्री ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में जिल के चारों नगर निकायों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान विकास कार्यों में तेजी लाने का आदे...