बाराबंकी, नवम्बर 28 -- बाराबंकी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छता मिशन को आईना दिखाने के लिए नगर निकाय की मुख्य सड़कें ही काफी हैं। नगर पंचायतें ही नहीं नगर पालिका परिषद नवाबगंज में मुख्य मार्गों पर डंप गंदगी लोगों के लिए मुसीबत बनी है। इनसे उठने वाली दुर्गंध से जहां स्थानीय निवासी व राहगीर परेशान हैं वहीं लोगों के बीच संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। आबादी के बीच रास्ते में डंप है कूड़े का ढेर: नगर पालिका परिषद नवाबगंज में पीरबटावन मोहल्ला में सट्टी बाजार से राजकमल रोड को जोड़ने वाली सड़क पर कूड़ा घर बना है। लेकिन कूड़े को बीच रोड़ पर ही फेंका जा रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी तो होती ही है स्थानीय लोग भी परेशान हैं। गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोगोंं को जीना मुहाल है। स्थानीय निवासी फिरोज आलम ने बताया कि कई बाद द...