जामताड़ा, नवम्बर 19 -- नगर निकायों में आरक्षण तय करने की प्रक्रिया तेज, पिछड़ा वर्ग जनगणना रिपोर्ट के आधार पर होगा वार्ड चयन जामताड़ा,प्रतिनिधि। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को गति देते हुए झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देश और झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए अद्यतन आंकड़ों के आधार पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी-I) और पिछड़ा वर्ग (बीसी-II) के लिए आरक्षित वार्ड तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिसूचना संख्या 04/चुनाव-02/2025 में कहा गया है कि आयोग ने 16 अक्टूबर 2025 को नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग की वार्डवार जनसंख्या संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। उच्च न्यायालय द्वारा 04 मार्च 2021 को दिए गए आदेश के अनुपालन में इस रिपोर्ट को आरक्षण निर्धार...