शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों में स्वीकृत एवं संचालित निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने नगर निकायवार निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे कराए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही नगर निकायों में संचालित गोशालाओं में ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...