बांका, नवम्बर 25 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले के सभी तीनों नगर निकायों में आधारभूत संरचना और शहरी विकास संबंधी कार्यों के लिए डिजिटल व वैज्ञानिक नक्शा तैयार किया जायेगा। जो और अधिक सटीक होगा। इस नक्शा में नगर निकाय की संपत्तियों का भी डिजिटल आंकडा दर्ज होगा। जिससे एक क्लिक पर डिजिटल नक्शे में दर्ज शहरी क्षेत्र की आधारभूत संरचना और उसकी संपत्ति की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके पहले फेज में अभी डीजीपीएस सर्वे एवं स्थायी बेंचमार्क की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। यह पूरा कार्य भू-मानचित्रण कंपनी सीई इन्फो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (मैप माई इंडिया) की ओर से किया जा रहा है। आधुनिक तकनीक पर आधारित इस सर्वेक्षण से आने वाले समय में सरकार को शहर के विकास के लिए योजना तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। इसके आलवे ये डिजिटल सर्वेक्षण शहर की सभी परियोजनाओं...