दरभंगा, अगस्त 29 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में प्रस्तावित एवं संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। बैठक में दरभंगा नगर निगम सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति, भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों, कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं एवं उनके संभावित समाधान पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। डीएम ने सभी नगर निकायों की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी योजनाओं को नियत समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, कार्यपालक...