शामली, अप्रैल 30 -- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के करीब आठ हजार आवेदकों की पात्रता की जांच नगर निकाय और तहसीलों में अटकी है। अब केवल पांच नगर निकायों ने केवल 1826 आवेदकों की जांच कर डूडा को भेजी है। इनमें से 1133 आवेदक पात्र मिले है। इनमें से डूडा की ओर से मात्र 314 आवेदकों की डीपीआर शासन को भेजी गई है। पांच नगर पंचायते ऐसी है जिनमें से अभी एक भी पात्र का चयन नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के तहत इस बार आवेदकों ने ऑनलाइन भी आवेदन मांगे गए थे। फरवरी माह से ही आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इसमें मैनवल भी लोगों ने आवेदन किए है। डूडा के सीएलटीसी के मुताबिक जिले की दस नगर निकाय जिनमें से तीन नगर पालिका शामली, कांधला और कैराना व सात नगर पंचायतों के आवेदकों ने आवेदन किए। कुल 9864 आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया। डूड...