हाजीपुर, सितम्बर 17 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई अविनाश कुमार वर्मा, एसआई राहुल कुमार, एसआई रंजीत केवट एवं धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न पूजा कमिटी से शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा करने की अपील की। पूजा पंडाल एवं मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कमिटी को लाइसेंस लेने को कहा गया। आयोजकों को निर्धारित रूट चार्ट के हिसाब से मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल में बिजली कनेक्शन ले कर ही विद्युत आपूर्ति बहाल करें। पिछले वर्ष नगर थाना अंतर्गत कुल 56 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। उन सभी लाइसेंस धारियों से अपने लाइसेंस क...