हाजीपुर, जून 6 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता बकरीद पर्व को लेकर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार की दोपहर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक, बुद्धिजीवी, युवक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 07 जून को बकरीद पर्व मनाया जाएगा। जिसे लेकर संवेदनशील जगहों पर सादे लिवास में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। परेशानी होने पर डायल 112 पुलिस को एवं नगर थाने को सूचना दे। वहीं उन्होंने ने बताया कि बकरीद पर्व सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारा का पर्व है। नगर थाने के अवर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बक़रीद शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया जाए। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर अवि...