समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। नगर थाना परिसर से 20 जून को फरार हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड का कुख्यात आरोपी चंदू पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस संबंध में रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम और एसटीएफ बिहार, पटना की संयुक्त कार्रवाई में चंदू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अन्य बदमाशों को भी दबोचा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत मठियाबाबू टोला के रोशन सिंह और पटना सिटी के राहुल पटेल उर्फ डायमंड के रूप में की गई है। दोनों झारखंड के चास में 24 जून को हुए आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में ...