भभुआ, जनवरी 11 -- पेज तीन की जोड़ खबर नगर थाना पुलिस ने शव का इंक्वेष्ट कर कराया पोस्टमार्टम भभुआ। राजस्थान के सहचालक 29वर्षीय अर्जुन यादव के शव का पोस्टमार्टम का रविवार की दो बजे शाम में नगर थाना पुलिस ने कराया। क्योंकि मृतक के साथी उसके परिजनो के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करने की बात किए। मृतक के परिजनो के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिले के चैनपुर के मसोई सड़क निर्माण कम्पनी के बेस कैंप से गम्भीर स्थिति में लाए गए शव का मेडिकल जांच करते ही सदर अस्पताल के डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एैसी स्थिति में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर वकील अहमद खां ने शव का इंक्वेष्ट कर पोस्टमार्टम कराया। सदर अस्पताल के डाक्टर अभिलाष चन्द्रा द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। हि.प्र. सहचालक के शव को प्राइवेट इंम्बुलेंस से भेजवाया गया राजस्थान भ...