लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह वार्ड संख्या 18 अंतर्गत जोकमेला गांव के पास छापेमारी कर अवैध देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, बर्तन, चूल्हा, गैस भट्टी सहित अन्य सामान जब्त किया गया। साथ ही शराब निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त जोकमेला गांव निवासी जालिम केवट के पुत्र राजेश कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से देसी शराब बनाकर आसपास के इलाकों में बेचने का कार्य कर रहा था। नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोकमेला गांव के पास अवैध रूप से देसी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना मिलते ही एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए...