गोड्डा, नवम्बर 12 -- गोड्डा। गोड्डा नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है , जहां पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । मामला 8 नवंबर का है, जब गोड्डा शहर के सरकंडा के समीप बमबम रजक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। पीड़ित ने तत्काल नगर थाना में कांड संख्या 221/2025 के तहत मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने घटना की तहकीकात शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही आसपास के लोगों से मिली सूचना के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। लगातार जांच और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस को सफलता हाथ लगी। छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय ...