देवघर, अगस्त 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में नशे के अवैध कारोबार ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन पहाड़, सिंघवा, जटाही मुहल्ले में गांजा, ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इलाके के कई युवा इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं और अब वे छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। सबसे ज्यादा असर देवघर रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में देखा जा रहा है, जहां नशेड़ी बदमाश यात्रियों को डराने-धमकाने, छीना-झपटी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम ढलते ही सिंघवा इलाके में संदिग्ध गतिविधियां तेज़ हो जाती हैं। युवक गली-कूचों में जमा होकर ब्राउन शुगर का सेवन करते हैं, और फिर नशे की हालत में रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड की ओर निकल जाते हैं। वहां ये बदमाश अ...