गोपालगंज, नवम्बर 19 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाएं लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। बुधवार को कररिया, सदर बाजार और सदर अस्पताल परिसर के पास से चोरों ने एक साथ तीन बाइक चोरी कर लीं। दिनदहाड़े हुई इन वारदातों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। चोरी की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इसके बावजूद चोरों की बढ़ती सक्रियता से लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरी बेचैनी बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त को बढ़ाकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए, ताकि चोरी की ...