लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला स्थित सत्संग नगर के पास देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने आर्मी जवान सिकंदर पासवान के घर को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था और चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे बक्से, गोदरेज बॉक्स, पलंग सहित अन्य सामानों की जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां व बक्से टूटे हुए थे। इसके बाद तत्काल चोरी की सूचना नगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी दल-बल के साथ मौक...