बेगुसराय, मई 29 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के वार्ड 25 स्थित सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में गुरूवार को आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत नगर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अल्पसंख्यक (बक्खों टोला) मुहल्ले के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। लोगों ने नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने, नाला नहीं रहने के कारण गंदा जल सड़क पर बहने, स्ट्रीट लाइट खराब रहने तथा साफ सफाई की लचड़ स्थिति का मुद्दा उठाया। वार्ड पार्षद रून्नी कुमारी की अध्यक्षता में हुए नगर जनसंवाद में कुल 55 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिये। मौके पर सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, कर दारोगा प्रवीण कुमार, सफाई निरीक्षक मो. नदीम, संदीप शर्मा, नीरज कुमार, गौतम कुमार समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...