बेगुसराय, मई 25 -- बीहट, निज संवाददाता। आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड 27 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीहट खेमकरणपुर में शनिवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने विद्यालय के पास बरसात के दिनों पर सड़क से लेकर विद्यालय परिसर में जलजमाव का मुद्दा उठाया। लोगों की कई मुहल्लों में सड़क नहीं रहने से लोगों को होने वाली परेशानी, नल-जल योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने तथा इस वर्ष होल्डिंग टैक्स के साथ पेयजल उपयोग शुल्क लेने पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि बगैर बुनियादी सुविधा के होल्डिंग टैक्स वसूल करना विधिसम्मत नहीं है। जर्जर सड़क, डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होने, कचड़ा निजी जमीन पर फेंक देने का मामला भी लोगों ने उठाया। 32 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी दिया। नगर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकार...