भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में वार्ड 48 में शुक्रवार को नगर जनसंवाद का आयोजन किया गया। इशाकचक स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित मोहल्ला सभा में लोगों ने दक्षिणी हिस्से की नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को रखा। जनसंवाद में कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्या रखी थी। सबसे प्रमुख समस्या सड़क, नाला और खराब जलापूर्ति से जुड़ी रही। जनसंवाद में वार्डवासियों ने पुराने बिजली के खंभे पर लटक रहे तार की समस्या भी बताई। बताया गया कि यह तार कब गिर जाए और जनहानि हो जाए, इसकी गारंटी नहीं है। मोहल्लवाासियों की समस्याओं को सुनकर निगम के अभियंता और स्थानीय पार्षद कुमारी कल्पना ने सहयोग का भरोसा दिलाया। जनसंवाद में भोलानाथ अंडरपास की समस्या भी बताई गई। लोगों ने बताया कि भोलानाथ अंडरपास के नजदीक का स्लैब...