सासाराम, मई 14 -- नोखा, एक संवाददाता। नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद की नवगठित वार्डों की मूलभूत समस्याओं की जानकारी इकट्ठा करने के लिए बुधवार दोपहर नगर परिषद पदाधिकारी व कर्मी वार्ड संख्या पांच प्राथमिक विद्यालय रामपुर पहुंचे। जहां लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्याओं का पिटारा खोला। जन संवाद में प्रधानमंत्री आवास,छठ घाट निर्माण,सार्वजनिक शौचालय,सामुदायिक भवन,श्मशान घाट,स्ट्रीट लाइट,नाली गली,नल-जल,सिंचाई के लिए कराहा सफाई आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। कहा कि घुसिया पंचायत से इस क्षेत्र को नगर परिषद में तब्दील हुए तीन वर्ष से अधिक हो गए। अब तक एक भी गरीब को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला। नवगठित इस वार्ड में गरीब तबके के लोग निवास करते हैं। जिसमें कई फूस की मड़ई में जीवन-यापन कर रहे हैं। जमीन के ...