सासाराम, जनवरी 11 -- डेहरी, एक संवाददाता। डालमियानगर खेल मैदान में 14वीं नगर चैंपियनशिप ट्रॉफी रविवार से शुरू की गई। एसडीएम निलेश कुमार, मुख्य पार्षद शशि कुमारी, अकोढ़ीगोला जिला पार्षद सीमा सिंह आदि ने मैच का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। राष्ट्रगान से नगर चैंपियनशिप क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई। उद्घाटन के क्रम में एसडीएम ने भी बैट पकड़कर क्रिकेट का हुनर दिखाया। उद्घाटन मैच में वार्ड 38 ने वार्ड 21 को पराजित किया। बताया कि पहला मैच वार्ड नंबर 21 व वार्ड नंबर 38 के बीच खेला गया। अंपायर ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराया। जिसमें वार्ड 38 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा 236 रन बनाये। वहीं वार्ड नंबर 21 के खिलाड़ी 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। खेल खत्म होने के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रूपम कुमार को अच्छे खेल के...