मधेपुरा, सितम्बर 2 -- मधेपुरा। नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में स्थिति दयनीय बन गयी है। कहीं रास्ता क८ी सुविधा नहीं है तो कहीं जलजमाव बना हुआ है। शहर के वार्ड 4 रजक बस्ती में सैकड़ो घरों के आगे न रास्ता है और न ही किसी तरह की सुविधा। मौके पर पूर्व पार्षद सह राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने लोगों की समस्याएं सुनी ओर समाधान के लिए आंदोलन की बात कही। कुमारी विनीता भारती ने कहा कि सड़क के बीचों - बीच खुला नाला का ढक्कन से रोज लोग चोटिल हो रहे हैं। शहर में आधी-अधूरी सफाई के बाद नाला का ढक्कन खुला ही छोड़ दिया गया है। नाला का ढक्कन हटाने के कारण गंदगी तथा मच्छरों का भी काफी परेशानी बनी हुई है। बच्चे भी स्कूल जाने के समय नाले टूटे होने के कारण गिर जाते है,जिससे बच्चे के हाथ तथा पैर कई बार जख्मी हो गए है। मौके पर गणेश रजक, विजय कुमार, ...