शामली, जून 22 -- शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम जसाला में एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र शामली के तत्वावधान में किया गया, जिसमें योग विशेषज्ञों द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन चौ रणवीर सिंह की चौपाल पर किया गया, जिसमें डॉ. संदीप चौधरी, योगाचार्य पीतम सिंह वर्मा , तथा योग चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर योग के महत्व पर प्रकाश डाला और विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। वही नगर पालिका परिषद के प्रांगण में भी सार्वजनिक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग दिवस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांव के बच्चों, युवाओं, और ...