रांची, नवम्बर 29 -- खूंटी, संवाददाता। सूडा डायरेक्टर और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सृष्टि दिप्रिया मिंज के निर्देश पर शनिवार को शहरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के क्रम में 76 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने सभी व्यवसायियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...