जौनपुर, फरवरी 18 -- बदलापुर। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच, आठ, 10, 11 (भलुआही) वार्ड नंबर सात व 13 (पुरानीबाजार) तथा वार्ड नंबर नौ व 15 (सरोखनपुर) में दर्जनों की संख्या में गोवंश झुंड बनाकर सड़क पर टहल रहे हैं। किसानों की फसलें रौद रहे हैं। सड़क पर यात्री भी इन छुट्टा गोवंशों से टकराकर घायल हो रहे हैं। एक वर्ष पूर्व सरोखनपुर निवासी एक किसान की गोवंश को भगाते समय वाहन से टकराकर मौत भी हो गई थी। वैसे तो क्षेत्र में मल्लूपुर तथा शाहपुर गांव में दो गोशालाएं संचालित हैं। लेकिन छुट्आ पशुओं को गोशाला तक पहुंचाने की कोई भी अधिकारी पहल नहीं कर रहा है। पशु चिकित्सालय में आया कैटल कैचर भी शोपीस बनकर रह गया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाकर छुट्आ पशुओं को गोशाला में भिजवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...