बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर जमीनों की सौदेबाजी हो रही है। इससे न केवल राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है,बल्कि जमीन खरीदने वाले भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसकी भनक डीएम विपिन कुमार जैन को लगी। डीएम ने एसडीएम को तत्काल जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्व संग विनियमित क्षेत्र के जेई की टीम ग्राम सेखुईकला पहुंची। जांच के बाद अवैध प्लॉटिंग को कराए गए सभी तरह के निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इसके साथ नगर क्षेत्र में लगभग दो दर्जन स्थानों पर पर बिना ले आउट प्लॉटिंग करने वाले 50 लोगों को चिंहित किया गया है। इन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...