किशनगंज, मई 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज शहर वासियों को स्वास्थ्य जांच एवं इलाज के लिए दूरी तय कर सदर अस्पताल पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग अब नगर क्षेत्र के लोगों को घर के बगल में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसी उद्देश्य से जिले में स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधाओं को मजबूत ढांचा के साथ ग्रामीण के अलावा अब नगर क्षेत्र में भी स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मुहैय्या कराने जा रही है। नगर वासियों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के चारों नगर क्षेत्र में 9 अस्पतालों की स्वीकृति मिली है। जिसमें किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में 6 शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा ठाकुरगंज, बहादुरगंज एवं पौआखाली में पूर्व से संचालित सीएचसी-एपीएचसी को अप...