बिजनौर, मई 4 -- पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बच्चे कंप्यूटर शिक्षा लेंगे। माउस और की-बोर्ड पर बच्चों की उंगली चलेंगी। तकनीकी शिक्षा लेकर बच्चे अपनी मंजिल की ओर अपने छोटे-छोटे कदम बढ़ाएंगे। सीडीओ पूर्ण बोरा पिछले काफी समय से नौनिहालों को खेलों से लेकर तकनीकी शिक्षा में पारंगत करने के लिए एक के बाद एक नई पहल कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सरकारी स्कूलों के बच्चों को शतरंज उपलब्ध कराई तो अब बिजनौर सहित पांचों नगर क्षेत्र में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दिलाने के लिए परिषदीय स्कूलों में कंप्यूटर भेज रहे हैं। करीब 98 कंप्यूटर सरकारी स्कूलों में भेजे जाएंगे। एक विद्यालय में दो कंप्यूटर भेजने का लक्ष्य है। ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर भेज दिए जाएंगे। पब्लिक स्कूलों के तर्ज पर नगर क्षेत्...