संभल, फरवरी 20 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों व स्टाफ ने शैक्षिक भ्रमण किया। बच्चों में बावड़ी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बच्चे अपने ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जान सके। इसके लिए लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहल की है। जिसके तहत उनके निर्देश पर बुधवार नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर पहुंचे। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से जानने के उद्देश्य से बावड़ी का शैक्षिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण ने न सिर्फ उनके ज्ञान को बढ़ाया, बल्कि उन्हें अतीत की अनूठी वास्तुकला और जल संरक्षण के प्राचीन तरीकों से भी अवगत कराया। बच्चों ने बावड़ी की विशाल संरचना को देखा और इसके इतिहास के बारे में जाना। विशेषज्ञों ...