देहरादून, अक्टूबर 9 -- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के संयोजकत्व में आयोजित 23वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली वर्ष 2025-26 में ओवर ऑल बालिका बालक वर्ग की ट्राफी निर्मला इंटर कालेज ने कब्जाई। सर्वे के मैदान में आयोजित नगर क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में मसूरी के 7 विद्यालयों के 250 से अधिक बालक बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग बालक में सेंट लारेंस सब जूनियर बालिका में निर्मला इंटर कालेज, जूनियर वर्ग बालक में सेंट लारेंस स्कूल, जूनियर वर्ग बालिका में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, सीनियर वर्ग में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, सीनियर बालक वर्ग में निर्मला इंटर कालेज ने ट्रॉफी हासिल की। वहीं ओवर ऑल बालक वर्ग में निर्म...