कन्नौज, दिसम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने अपना 63वां जन्मदिन कान्हा गोशाला में पौधरोपण करके मनाया। पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा प्रमुख लक्ष्य है। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा दिलू नगला गांव के पास बन रही नगरपालिका की कान्हा गोशाला में आज आम, जामुन, पीपल, बरगद, बेल आदि फलदार और छाया वाले 101 पौधों का रोपण किया। मेरी योजना यहां पर अपने बाबा दादी के नाम से हरित वाटिका भी बनाने की है, जिसका खर्च वह स्वयं उठाएंगे। यह कान्हा गौशाला सभी सुविधाओं से संपन्न इस तरह की बनाई जा रही है जैसी आसपास के कई जिलों में नहीं मिलेगी। मुझे बचपन से ही पेड़ पौधे अत्यंत प्रिय हैं। मैन बाजार में भी मुख्य मार्ग के दोनों तरफ पौधे लगवाए थे। निरंतर देखभाल के कारण वह बड़े होते जा ...