मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय के छत्रपति शिवाजी सभागर में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने, सामुदायिक भवनों एवं दुकानों के किराए में मार्केट वैल्यू के हिसाब से बढ़ोत्तरी करने पर विचार किया गया। नगर में वीर लोरिक की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। सभासदों ने बैठक में वार्डों में लगाने के लिए प्रकाश विभाग के कर्मचारियों पर सीएफएल, टूयूब लाइट न देने का आरोप लगाया। इस दौरान नपाध्यक्ष ने सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करने पर जोर देते हुए बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत एक मुश्त पैसा देने के साथ-साथ अब सरकार ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभकारी होने के साथ ही ल...