श्रावस्ती, जून 25 -- श्रावस्ती, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण की जागरूकता को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय भिनगा में बैठक की गई। बैठक में नगर में गंदगी की समस्या से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। साथ ही नगर को संचारी रोग से मुक्त बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई। नगर पालिका ईओ डा. अनीता शुक्ला ने कहा कि जागरूकता से ही संचारी रोग को फैलने से रोका जा सकता है। प्रत्येक नगरवासी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह नगर को संचारी रोग से मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें। अपने घर के आसपास न तो इधर उधर कूड़ा फेंके और न ही जल जमाव ही होने दें। क्योंकि गंदगी से अनेकों बीमारी फैलती है। नगर पालिका अपनी ओर से साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने पर काम कर रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी आलोक कुमार ने बरसात का मौसम प्रारंभ हो गया है। इसस...