शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महंगे मैरिज लॉन में शादी विवाह या कोई कार्यक्रम करना गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हमेशा सपना रहता था, अब ऐसे लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब नगर निगम द्वारा सहयोग राशि जमा कर कार्यक्रम करा सकेंगे। जिले के नगर निगम क्षेत्र में अब गरीब तथा मध्यम वर्ग के परिवार वालों को शादी विवाह जैसे कार्यक्रम करने के लाखों रुपए का खर्च करना नहीं पड़ेगा, जिसके लिए करीब चार करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम में तीन सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। जिसे अगले सप्ताह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। नगर निगम के द्वारा बनाए गए तीन सामुदायिक भवनों को अगले सप्ताह आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी में अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के अहमदपुर नियाजपुर, फत्तेपुर रेती, सरायकाइयां सहित कई ...