बुलंदशहर, जनवरी 1 -- भले ही वर्ष 2025 में पुलिस के आंकड़ों में अपराध की दर में 21 प्रतिशत की गिरावट आई हैं, किंतु छोटे-मोटे अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा। नगर कोतवाली, खुर्जा नगर और सिकंदराबाद में रोजाना करीब तीन से चार मुकदमें दर्ज हुए। नगर कोतवाली में सर्वाधिक 1294 मुकदमें दर्ज हुए, सिकंदराबाद में 1212 और खुर्जा नगर में 1204 मुकदमें दर्ज किए गए। जिले के थाना-कोतवाली में वर्ष 2025 में 14 हजार 347 से अधिक मुकदमें दर्ज किए गए। यहां रोचक पहलू यह है कि जिले में साइबर क्राइम और महिला अपराध की भरमार होने के बावजूद इन थानों में दर्ज मुकदमों का आंकड़ा 100-100 तक भी नहीं पहुंच सका। जिले में पुलिस द्वारा आए दिन होने वाली मुठभेड़ों में बदमाशों को पकड़ा जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा दावा किया गया है कि हत्या, लूट, डकैती जैसे वारदातों की दर में 2...