मुंगेर, अगस्त 19 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने की। संचालन कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने किया। बैठक में विधायक राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि बैठक मे गहमागहमी रही। वार्ड पार्षद ने प्रत्येक वार्ड में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए प्याऊ का निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्णय लिया। छूटे हुए वार्डों में सड़क, नाली, गली की टेंडर प्रक्रिया जल्द समाप्त करने पर सहमति बनी। बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगी रही। वहीं तिरंगा लाइट मुख्य सड़क पर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट प्रत्येक वार्ड में लगाने की बातें कही गई। उन्होंने बताया कि अबतक...