औरैया, अक्टूबर 14 -- अजीतमल, संवाददाता। नगर पंचायत अटसू में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु गुप्ता और अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने की। इस दौरान नगर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, रोजगार सृजन सहित नगर के समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना और नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने के लिए नगर पंचायत पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला समूहो...