मिर्जापुर, जनवरी 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अब आवारा कुत्तों की आबादी नहीं बढ़ेगी। इनको पकड़कर बंध्याकरण किया जाएगा। नगर के शास्त्री पुल के पास पशुपालन विभाग के अपर निदेशक के कार्यालय परिसर में एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट की स्थापना की जाएगी। पशुपालन विभाग ने डीएम पवन कुमार गंगवार को क्रिटिकल गैप योजना के तहत कुत्तों के लिए शेल्टर होम, कुत्तों को पकड़ने और उनका बंध्याकरण के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए लगभग 20 लाख रुपये का प्रस्ताव सौंपा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेंद्र पाठक ने बताया कि धन मिलते ही शीघ्र ही आवारा कुत्तों के बंध्याकरण के लिए आवश्यक उपकरण खरीद लिया जाएगा। वहीं बंध्याकरण के बाद इन कुत्तों को तीन दिन सुरक्षित रखने के बाद छोड़ दिया जाएगा। सर्वोच्च न्यायालय के सख्ती के बाद जिला प्रशासन और प...