रामपुर, सितम्बर 6 -- नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गान प्रस्तुत किया।जिसके बाद कालेज के मंच पर स्कूल के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा. राजकुमार माहेश्वरी, उपाध्यक्ष तुलाराम गंगवार, प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार, सहप्रबंधक हरिओम अग्रवाल, कप...