प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत के विकास कार्यों को गति देने को चेयरमैन चन्द्रलता जायसवाल, प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं। मानिकपुर नगर पंचायत के चेयरमैन चंद्रलता जायसवाल मंगलवार को प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल के साथ लखनऊ पहुंचीं। कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नगर पंचायत में स्थित पीएचसी को सीएचसी बनाने, रेलवे स्टेशन से गंगा घाट को जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कराने, 1882 की नगर पंचायत होने पर इसका समुचित विकास कराने समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण को ज्ञापन सौंपा। सिद्धपीठ मां ज्वालादेवी का चित्र मुख्यमंत्री को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...