हाजीपुर, सितम्बर 27 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में शहर के विकास और शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वकांक्षी विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस दौरान कुल 11 करोड़ 25 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं को भी प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी ने की। बैठक में शहर के विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं और पार्षदों से प्राप्त प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। सभापति डॉ कुमारी ने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि हाजीपुर शहर को विकसित बनाते हुए बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए। शहर की सड़क, नाली, जलनिकासी, लाइट और अन्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। साथ ही महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श...