रुडकी, मई 9 -- नगर पंचायत इमलीखेड़ा में शुक्रवार को दो सड़कों का शिलान्यास किया गया। अवस्थापना विकास निधि से दो वार्डों में बन रही सड़कों का शिलान्यास करते हुए विधायक हाजी फुरकान अहमद और नगर पंचायत इमलीखेड़ा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि वार्ड चार और नौ में 23 लाख रुपये की लागत से दो सड़कें बनाई जाएंगी। कहा कि नगर पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...