बक्सर, मार्च 9 -- नुकसान रात्रि में लगी आग की सुबह में हुई जानकारी 70 हजार संपति का किसानों को नुकसान फोटो संख्या- 10, कैप्सन- डुमरांव के विस्तारित क्षेत्र बंझूडेरा के बधार में रखे पुआल से निकलता धु्ंआ। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के विस्तारित क्षेत्र बन्हेजी डेरा में रात्रि में बधार में रखे 15 बीघे का पुआल आग लगने से राख हो गयी। अगलगी के चलते किसान राधाकृष्ण चौधरी को करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। सुबह में पुआल के बोझे से निकल रही आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जुटकर घर-घर से बोरिंग का पाइप आपस में जोड़ पानी का छिड़काव करने लगे। हालांकि, तबतक पूरा पुआल जलकर राख हो चुका था। आग कैसे लगी? इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। इधर, जिस किसान के पुआल में आग लगी थी, उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल थ...