सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड 09 जैतपुर मोहल्ला में नलजल योजना चालू करने की कवायद फेल होती नजर आ रही है। शनिवार को वोरिंग चालू करने पर पता चला कि जलापूर्ति का मुख्य पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। इस वजह से वोरिंग के पानी का फैलाव नल के माध्यम से होने के बजाए सड़कों पर फैल चुका है। जलापूर्ति पाइप के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से मोहल्ले के लोगों को गहरी निराशा हुई हैं। मोहल्ला के श्रवण साह, राकेश कुमार, अवध किशोर प्रसाद आदि ने बताया कि वार्ड में जलापूर्ति के लिए नगर प्रशासन गम्भीर नही है। इस वजह से आज तक नलजल योजना को चालू नही कराया जा सका है। इस सम्बंध में स्थानीय वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने बताया कि नलजल योजना को चालू करने प्रयास किए जा रहे है। वोरिंग चालू किया गया है। किंतु जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़क प...