सीतामढ़ी, जुलाई 31 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड दस बसंत चौक रोड में नलजल योजना के लिए अधिकृत मैकेनिक की लापरवाही से प्रदूषित जलापूर्ति जारी है। मैकेनिक के द्वारा जलापूर्ति पाइप से कनेक्शन लेने के लिए गढ्ढा की खुदाई कर छोड़ दिया जाता हैं। इस वजह से बोरिंग से जलापूर्ति शुरू होने पर पाइप लाइन से अधिकांश पानी बहाव कर नाली में चला जाता है। फिर बोरिंग बंद होने पर गंदा पानी लौटकर पुनः पाइप में प्रवेश कर जाता है। फिर वोरिंग चालू होने पर गंदे पानी का आपूर्ति शुरू हो जाता है। प्रदूषित जलापूर्ति से लोगों के सामने स्वच्छ व पीने के लायक जल का संकट बरकरार है। बसंत चौक से दक्षिणी भाग में सत्यनारायण दास के घर के समीप नलजल कनेक्शन के लिए गढ्ढा की खुदाई की गई है। लाभार्थी सत्यनारायण दास ने बताया कि बुधवार को कनेक्शन के लिए गढ्ढा खोदने के नाम पर एक...