सोनभद्र, सितम्बर 9 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बाजार के मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए मंगलवार तहसील और नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से कुछ जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बचे हुए लोगों को दो से तीन दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण के चलते सोमवार को टिपर से कुचलकर एक मासूम की मौत होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज ने तहसील प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ दुद्धी ब्लाक से अमवार तिराहे तक करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक कस्बे के बीच से गुजरने वाली रीवा- रांची मार्ग के अतिक्रमण को हटवाने की शुरूआत की। अतिक्रमण हटवाने के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बने नालियों के ऊपर और उससे आगे बढ़ कर ...