बक्सर, अगस्त 7 -- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर की सफाई व्यवस्था मुख्य सड़कों तक ही सीमित होकर रह गया है। गलियों की नालियां भरी पड़ी हैं, जगह-जगह कचरे का ढेर जमा है। लेकिन, इसको दुरूस्त करनेवाले एनजीओं को कोई मतलब ही नहीं है। कूड़ा उठाने के लिए वाहन भी नहीं गुजर रहे हैं। ताकि, घर के कूड़े को लोग उसमें डाल दें। लोगों का कहना है कि दरवाजे पर रखा कूड़ा कई दिनों से पड़ा है। लेकिन, इस उठाने के लिए कोई नहीं आया। नतीजतन, लोगों को कचरा गली या रोड के मोड़ पर फेंकना पड़ा। मालूम हो कि, प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी शहर की समुचित ढंग से सफाई नहीं हो रही है। डोर टू डोर कूड़ा उठाव के लिए कोई नहीं पहुंचता है। ऐसे में दरवाजे पर रखा कूड़ा प्रदूषण का सबब बना है। करोड़ों रूपए खर्च कर नप ने दो बड़े वाहन की खरीद कर रखी है। जो चार माह से प्रखंड कार्याल...